सूर्यदेव के पुत्र शनिदेव नवग्रह के सदस्यों में से एक हैं। मुख्य रूप से, भक्त सप्ताह में शनिवार को शनि देव की पूजा करते हैं। दिल्ली एनसीआर में 20 से अधिक शनिदेव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। उनमें से कुछ शनि देव मंदिर चांदनी चौक, श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनि धाम महरौली, शनि मंदिर पटेल नगर, शनि देव मंदिर करोल बाग, प्राची शनि देव मंदिर दशरथ पुरी और कई अन्य हैं।
हर शनिवार को श्रद्धालु अपना आशीर्वाद पाने के लिए प्रभु शनिग्रह के ऊपर तेल और काला तिल चढ़ाते हैं। नवग्रहों में प्रभु शनि सबसे प्रमुख हैं।
यहां नई दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में स्थित प्रसिद्ध शनि देव मंदिरों की सूची दी गई है:
शिव एवं शनि मंदिर @Delhi New Delhi
भगवान शिव और श्री शनि महाराज को समर्पित शिव एवं शनि मंदिर, राजीव चौक, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली के पास स्थित है। यह दिल्ली के मध्य में स्थित एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक रूप से जीवंत मंदिर परिसर है, जो शिव, शनि, गणेश और हनुमान के संयुक्त दर्शन के लिए आदर्श है।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।