मैं खाटू में आऊँ बाबा सातों जनम
सातों जनम बाबा, जन्मो जनम
खाटू की गलियां, मेरे मन को भाऐ
तेरे दर्शन से बाबा, दिल चैन पाऐ
दर्शन पाऊं बाबा, जब तक है दम
श्याम नाम की, महिमा है भारी
तुमने ही मेरी सारी, विपदा है टाली
करना कृपा तुम बाबा, यूं ही हरदम
तुमसे ही मेरी बाबा, लगन लगी है
तेरे नाम की दिल में, ज्योति जली है
पल पल पुकारूँ बाबा, जय श्री श्याम