आओ आओ गजानन आओ, आके भक्तों का मान बढ़ाओ।। ॐ गण गणपतये नमो नमः, श्री सिद्धिविनायक नमो नमः, अष्टविनायक नमो नमः, गणपती बप्पा मोरया ॥
गजानन पूरण काज करो, सफल हमारा ये आयोजन, सफल हमारा ये आयोजन, हे महाराज करो, गजानन पूरण काज करो ॥
आना गणपति देवा, हमारे घर कीर्तन में, मंगल कारज हो जब, हमारे घर आँगन में, दर्शन दिखाना तुम, हमको ऐ देवा, आना होके सवार, मूषक वाले वाहन में, आना गणपतिं देवा, हमारे घर कीर्तन में ॥
रिद्धि सिद्धि के संग में, हे गौरी लाल पधारो, सब बाधा विघन मिटा कर, सब बाधा विघन मिटा कर, मेरे कारज सभी संवारो, रिद्धि सिद्धी के संग में, हे गौरी लाल पधारो ॥
इनकी शरण में आओगे, सुख सम्रद्धि पाओगे, भव सागर से तरना है, इनका दर्शन करना है, ज़िन्दगी में तेरे, खुशियाँ भर जाए रे,
गणपति के चरणो में, ध्यान लगा ले रे ॥
आओ बालाजी, आओं बालाजी, दर्शन को प्यासे हैं नैना, दर्श दिखाओ जी, आओं बालाजी आओं बालाजी ॥
माँ अंजनी के लाल, कलयुग कर दियो निहाल, ओ पवनपुत्र हनुमान, तुम श्रीराम के सेवक हो, श्री राम के सेवक हो,
शिव शंकर के अवतार, मेरे बालाजी सरकार, ओ पवनपुत्र हनुमान, तुम श्रीराम के सेवक हो ॥