👰 टेसू पूनै - Tesu Punain

Tesu Punain Date: Wednesday, 16 October 2024

शरद पूर्णिमा के ही दिन, ब्रज क्षेत्र में टेसू और झेंजी का विवाह संपन्न होता है। इस विवाह के बाद हिंदुओं में विवाह उत्सव प्रारम्भिक कार्य सुरू हो जाते हैं। एक वरदान के अनुसार, सबसे पहिले टेसू का विवाह होगा, फिर उसके बाद ही कोई विवाह उत्सव की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकेगा।

टेसू झेंजी की यह परम्परा ब्रज, बुंदेलखण्ड और ग्वालियर मे विशेष रुप से प्रसिद्ध है। शहरी क्षेत्र मे यह प्रायः लुप्त ही होती जा रही है। टेसू झेंजी को सभी घरों मे घूमने की परम्परा को टेसू को खिला कर लाना कहा जाता है। यह रावण दहन के साथ दशहरे के दिन से ही आरंभ हो जाता है।

टेसू और झेंजी के गीतों का अध्ययन करने पर प्रतीत होता है कि झेंजी गीत व्यवस्थित और निश्चित विषय वस्तु को लेकर चलते है, जबकि टेसू गीत मात्र तुकबन्दियां प्रतीत होती हैं। कहीं कहीं झेंजी को सांझी भी कहा जाता है।

टेसू झेंजी स्वरूप:
आमतौर पर टेसू तीन सीधी लकड़ियों से बनाया जाते है। बीच मे दीपक रखने का स्थान बनाया जाता है तथा वहीं से टेसू को पकड़ा जाता है।

झेंजी, कच्ची मिट्टी से बनी गोलाकार घड़े के समान होतीं हैं, जिसमें दीपक अंदर की ओर रखा जाता है। दीपक को लगातार जलने के लिए प्रचुर मात्रा मे हवा के लिए झेंजी में रंग-बिरंगे झरोखे बनाए जाते हैं।

टेसू झेंजी विवाह समारोह:
ब्रज के प्रत्येक घर में टेसू-झेंजी के विवाह की सारी रस्में हर्ष एवं उल्लास के साथ सामान्य विवाह की तरह ही निभाई जाती हैं। कुछ लोग इतने उल्लास के साथ मानते हैं कि कार्ड छपवाना, बैंड-बाजा के साथ बाराती नाचते हुए झेंजी के घर पहुंचते हैं। टेसू एवं बारातियों के स्वागत के साथ विवाह की सारी रस्मे निभाई जाती है। जिसके अंतर्गत झेंजी की पैर पुजाई, कन्यादान तथा बारातियों को प्रीतिभोज भी दिया जाता है।

बच्चों के इस आयोजन में समाज और घर के बड़े-बुजुर्ग भी खुलकर दिल से अपना-अपना पूर्ण सहयोग करते हैं। सामाजिक सद्भाव के साथ हर घर का अनाज और पैसा एक साथ मिलकर एक हो जाता है। लड़कियों में अजब उल्लास रहता था तो लड़कों में भी। गांव के कुछ लोग बराती बनते हैं, और कुछ लोग घराती। रात में स्त्रियां और बच्चे एकत्र होकर गीत भजन का गान करते हैं। खील, बताशे, रेवड़ी बांटी जाती हैं तथा टेसू-झेंजी के विसर्जन के साथ ही अगले वर्ष के लिए समारोह की प्रतीक्षा प्रारंभ हो जाती है।
टेसू झेंजी विवाह की पौराणिक

संबंधित अन्य नामटेसू झेंजी पूनै, टेसू झेंजी विवाह, टेसू पूर्णिमा, टेसू-झेंझी
शुरुआत तिथिआश्विन शुक्ला पूर्णिमा
कारणटेसू झेंजी विवाह
उत्सव विधिमंगल गीत, पूजा, भजन-कीर्तन
Read in English - Tesu Punain
In the Braj region, Tesu and Jhenji marry eachother on the day of Sharad Purnima..

टेसू स्थापना

14 October 2021
नवरात्रि के नवमी को टेसू एवं झेंजी की स्थापना की जाती है, नवमी तिथि को बच्चे अपने-अपने नवीन टेसू एवं झेंजी को बड़े चाउ(रूचि) से सजाते हैं। नवमी टेसू/ झेंजी खेलने / डुलाने / लेजाने का प्रथम दिन है।

टेसू गीत

1) आगरे कू जान्गे
चार कौरि लान्गे
कौरि अच्छी भइ तौ
टेसू में लगान्गे
टेसू अच्छौ भयो तौ
गाम में घुमान्गे
गाम अच्छौ भयो तौ
चक्की लगबान्गे
चक्की अच्छी भई तौ
पूरी पुआ करबान्गे

2) टेसू की गईया
कच्छ की गईया
अस्सी डला भूस खाय
सिगरे ताल कौ पानी पिए
हिंगन बटेश्वर जाय

3) सेलखड़ी भई सेलखड़ी
नौ सौ डिब्बा रेल खड़ी
एक डिब्बा आरम्पार
उसमें बैठे मियांसाब
मियां साब की काली टोपी
काले हैं कलयान जी
गौरे हैं गुरयान जी
कूद पड़े हनुमान जी
लंका जीते राम जी।

4) मेरा टेसू झंई अड़ा
खाने को मांगे दही बड़ा
दही बड़े में पन्नी
घर दो बेटा अठन्नी
अठन्नी अच्छी होती तो ढोलकी बनवाते
ढोलकी की तान अपने यार को सुनाते
यार का दुपट्टा साड़े सात की निशानी
देखो रे लोगे वो हो गई दिवानी।

5) आगरे की गैल में छोकरी सुनार की
भूरे भूरे बाल उसकी नथनी हज़ार की
अपने महल में ढोलकी बजाती
ढोलकी की तान अपने यार को सुनाती
यार का दुपटटा साड़े सात की निशानी
दखो रे लोगो वो हो गई दिवानी।

6) टेसू रे टेसू
घंटार बजईयो
दस नगरी दस गाँव बसईयो
बस गये तीतर बस गये मोर
सड़ी डुकरिया ए लै गये चोर
चोरन के घर खेती
खाय डुकरिया मोटी
मोटी है के दिल्ली गयी
दिल्ली ते दो बिल्ली लाई
एक बिल्ली कानी
सब बच्चों की नानी।

झेंजी गीत

Coming Soon..

संबंधित जानकारियाँ

भविष्य के त्यौहार
6 October 2025
आवृत्ति
वार्षिक
समय
1 दिन
शुरुआत तिथि
आश्विन शुक्ला पूर्णिमा
समाप्ति तिथि
आश्विन शुक्ला पूर्णिमा
महीना
अक्टूबर
कारण
टेसू झेंजी विवाह
उत्सव विधि
मंगल गीत, पूजा, भजन-कीर्तन
महत्वपूर्ण जगह
ब्रज, बुंदेलखण्ड एवं ग्वालियर के घरों मे
पिछले त्यौहार
28 October 2023, 9 October 2022, 19 October 2021, 30 October 2020

फोटो प्रदर्शनी

फुल व्यू गैलरी

टेसू पूनै शुभकामना मेसेज

वीडियो

Updated: Oct 06, 2022 17:20 PM

अगर आपको यह त्योहार पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें