हे भोले बाबा हे भंडारी - भजन (Hey Bhole Baba Hey Bhandari)


हे भोले बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,
डमरू वाला दीनदयाला,
डमरू वाला दीनदयाला,
ध्यान धरूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥
जीवन से तुम दुःख के कांटे,
शंकर अब मिटा दो,
मैं भी हंसना गाना चाहूँ,
सुख के फूल खिला दो,
हे महादेवा हाथ जोड़ के,
हे महादेवा हाथ जोड़ के,
वंदन करूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे वंदन करूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

मारग से फिरूं भटका भटका,
राह सही दिखला दो,
रस्ता मुश्किल धुंधली मंजिल,
ज्ञान का दीप जला दो,
उमापति महाकाल महेश्वर,
उमापति महाकाल महेश्वर,
दास रहूं तेरा,
ओ शम्भू मेरे दास रहूं तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

जीवन का आधार तू ही है,
तू ही मेरा सहारा,
प्यारा लगता बाबा मुझको,
चौखट तेरा द्वारा,
गंगाधर मेरे शिव शंकर,
गंगाधर मेरे शिव शंकर,
बालक हूँ मैं तेरा,
ओ शम्भू मेरे बालक हूँ मैं तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

हे भोले बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,
डमरू वाला दीनदयाला,
डमरू वाला दीनदयाला,
ध्यान धरूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥
Hey Bhole Baba Hey Bhandari - Read in English
Hey Bhole Baba Hey Bhandari, Naam Japun Tera, O Shambhu Mere Naam Japun Tera, Damaru Vaala Dinadayala, Damaru Vaala Dinadayala, Dhyan Dharun Tera, O Shambhu Mere Dhyan Dharun Tera, Hey Bhole Baba Hey Bhandari, Naam Japun Tera, O Shambhu Mere Naam Japun Tera ॥
Bhajan Shiv BhajanBholenath BhajanMahadev BhajanShivaratri BhajanSavan BhajanMonday BhajanSomvar BhajanSolah Somvar BhajanJyotirling BhajanShiv Vivah Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला - भजन

डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला, गौरा है संग विराजे, गोदी में गणपति लाला, शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई, शिव जी के दर पे आजा, हो के मतवाला, डम डम डम डमरूँ वाला, शिव मेरा भोला भाला ॥

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू - भजन

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया ॥

खोलो समाधी भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ - भजन

खोलो समाधी भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ, इस जग की झूठी माया, से मुझको बचाओ, खोलो समाधि भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ ॥

भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है - भजन

भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है, हम बाबा वाले है, सुनो जी हम बाबा वाले है ॥

नमो नमो - भजन

नमो विश्वकर्ता, नमो विघ्नहरता, नमो शांताकारम, नमो निर्विकारम, ये धरती ये अम्बर, ये दरिया समंदर ये दिलकश नज़ारे, सभी है तुम्हारे, नमो, नमो, नमो, नमो, नमो, नमो ॥