तेरे कितने है मुझपे एहसान,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम ॥
हार के जमाने से मैं,
तेरे दर पे आया था,
सोचा न एक पल तूने,
गले से लगाया था,
संग रहता मेरे हर पल,
सुबह शाम,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम ॥
अपना बना के मुझे,
कभी ठुकराना ना,
जी न सकूंगा बाबा,
कभी बिसराना ना,
मेरी धड़कन मेरा जीवन,
तेरे नाम,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम ॥
तेरे कितने है मुझपे एहसान,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।