
श्री माता महा काली मंदिर, सेक्टर 4, आर के पुरम, दिल्ली में स्थित है। यह मंदिर माता काली को समर्पित है। सनातन धर्म में माँ काली का विशेष महत्व है। देखने में यह मंदिर बहुत छोटा है, लेकिन नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। लोग दूर-दूर से मंदिर में माथा टेकने आते हैं।
माँ महा काली मंदिर आर के पुरम के बारे में
मुख्य मंदिर में माता काली की मूर्ति स्थापित है। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग महाकाली की पूजा करते हैं उन्हें अष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है। श्रीमती शीला देवी के गंभीर आध्यात्मिक विचारों को आरके पुरम दिल्ली में श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर के पास माँ महाकाली मंदिर के रूप में क्रियान्वित किया गया है। यह भी सच है कि पूरी आस्था और भक्ति से मां काली की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। यहां पूजे जाने वाले अन्य देवता हैं श्री हनुमंत, भगवान शिव, बरगद के पेड़ के श्री गणेश।
माँ महा काली मंदिर आर के पुरम दर्शन समय
माँ महा काली मंदिर आर के पुरम पूरे सप्ताह खुला रहता है और दर्शन का समय सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक है।
माँ महा काली मंदिर आर के पुरम के प्रमुख त्यौहार
मां महा काली मंदिर आर के पुरम में दुर्गा पूजा बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। इस अवसर पर माता के मंदिर को पूरी तरह सजाया जाता है। पूरे नौ दिनों तक लोग देवी महाकाली की पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि में यहां कई कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं।
माँ महा काली मंदिर आर के पुरम कैसे पहुँचें
श्री माता महा काली मंदिर सेक्टर 12, राम कृष्ण पुरम, नई दिल्ली, दिल्ली 110022, भारत में स्थित है। भक्त मेट्रो स्टेशन हौज खास और अफ्रीका एवेन्यू के नजदीक स्थित प्रसिद्ध स्थानों से होकर मंदिर जा सकते हैं।

Main Shikhar of Maa Mahakali Temple

Shri Hanumant Dham

Shikhar of Lord Shiv Dham

Main Shikhar of Maa Maha-Kaali Mandir

Full View of both Shikhar

Shri Ganesh Ji with Banyan Tree (वट वृक्ष, बरगद)
5 AM - 8 PM
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।