बालाजी मुझे अपने,
दर पे बुलाना,
दर्शन से नैनो की,
प्यास बुझाना,
बालाजी मुझे अपना,
दर्शन दिखाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥
ह्रदय में तेरे सियाराम बसे है,
राम सिया का तू है दीवाना,
चरणों में तेरे बाला,
मेरा है ठिकाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥
स्वर्ग से सुन्दर धाम है तेरा,
रामसिया की सेवा काम है तेरा,
राम का तू और तेरा,
जग है दीवाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥
बालाजी मुझे अपने,
दर पे बुलाना,
दर्शन से नैनो की,
प्यास बुझाना,
बालाजी मुझे अपना,
दर्शन दिखाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।