तेरे चरणों में सर को, झुकाता रहूं: भजन (Tere Charno Mein Sir Ko Jhukata Rahu)


तेरे चरणों में सर को,
झुकाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं ॥
मैंने बचपन से,
तुझको ही जाना है,
तेरा मेरा ये,
रिश्ता पुराना है,
तुझे दिल की,
हकीकत सुनाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं ॥

तूने अपना बनाया,
ये एहसान है,
तेरी किरपा से ही,
मेरी पहचान है,
तेरे भक्तो से,
प्रेम बढाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं ॥

‘बिन्नू’ कहता है,
प्रभु धन्यवाद तुझे,
तुम बुलाया करो,
श्याम दर पे मुझे,
यूँ ही तेरे तराने,
मैं गाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं ॥

तेरे चरणों में सर को,
झुकाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं ॥
Tere Charno Mein Sir Ko Jhukata Rahu - Read in English
Tere Charanon Main Sar Ko, Jhukata Rahun, Tu Bulata Rahe, Aur Main Aata Rahun ॥
Bhajan Shri Krishna BhajanBhrij BhajanBal Krishna BhajanLaddu Gopal BhajanBhagwat BhajanJanmashtami BhajanShri Shyam BhajanIskcon BhajanPhagun Mela BhajanRadhashtami Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

मनाओ जी गणेश भक्तो: भजन

गौरा माता दी अख दा तारा, शिव शंकर दा राजदुलारा, मनाओ जी गणेश भक्तो, मनाओ जी गणेश भक्तों ॥

जय जय गौरी ललन: भजन

जय जय गौरी ललन, जय जय हो गजवदन, एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन, गौरी नंदन तुम्हे घर में लाएंगे हम, देवा मंदिर तुम्हारा सजाएंगे हम ॥

दर्शन को तेरे आया: भजन

दर्शन को तेरे आया, सब देव तेरी माया, पूजा करेंगे तेरी, सेवा करेंगे तेरी ॥

म्हारे घर में आज पधारो जी, गणनायक महाराज: भजन

म्हारे घर में आज पधारो जी, गणनायक महाराज, म्हारा गणनायक महाराज, म्हारा लम्बोदर महाराज, म्हारा सगळा काज सुधारो जी,
गणनायक महाराज, म्हारे घर मे आज पधारो जी, गणनायक महाराज ॥

बेगा सा पधारो जी, सभा में म्हारे आओ गणराज: भजन

‘अवि’ की नैया पार लगाओ, भक्तों की नैया पार लगाओ, राग पहाड़ी में विनती गायो, राग पहाड़ी में विनती गायो, राग पहाड़ी में विनती गायो, सुर को सम्भालो ना, सभा में म्हारे आओ गणराज, थे बेगा पधारो जी ॥