तेरी प्रीत में मोहन मन बावरा है: भजन (Teri Preet Me Mohanan Man Bawra Hai)


तेरी प्रीत में मोहन,
मन बावरा है,
लागि लगन तू ही,
मेरा सांवरा है,
मेरा सांवरा है,
हमें तो कन्हैया,
तेरा आसरा है,
लागि लगन तू ही,
मेरा सांवरा है,
मेरा सांवरा है ॥
जीवन की ये कैसी छाया,
जीवन की ये कैसी छाया,
जीवन की ये कैसी छाया,
चहुँ और फैली फरेब की माया,
इक तेरा दर ही तो सबसे निराला,
कण कण यहाँ सच्चा प्यार भरा है,
प्यार भरा है,
तेरी प्रीत में मोंहन,
मन बावरा है,
लागि लगन तू ही,
मेरा सांवरा है,
मेरा सांवरा है ॥

जलती गई जब ज्ञान की ज्योति,
जलती गई जब ज्ञान की ज्योति,
मिलते गए तेरी प्रीत के मोती,
और रतन जहाँ के क्या मांगू भगवन,
प्रेम के अमृत से अंतर भरा है,
अंतर भरा है,
तेरी प्रीत में मोंहन,
मन बावरा है,
लागि लगन तू ही,
मेरा सांवरा है,
मेरा सांवरा है ॥

अब तो कन्हैया सबको बता दे,
अब तो कन्हैया सबको बता दे,
प्रीत की गंगा ऐसी बहा दे,
‘अंकुश’ कहे जमाना सच्ची मेरी भक्ति,
सच्ची है प्रीत सच्चा ये सांवरा है,
ये सांवरा है,
तेरी प्रीत में मोंहन,
मन बावरा है,
लागि लगन तू ही,
मेरा सांवरा है,
मेरा सांवरा है ॥

तेरी प्रीत में मोहन,
मन बावरा है,
लागि लगन तू ही,
मेरा सांवरा है,
मेरा सांवरा है,
हमें तो कन्हैया,
तेरा आसरा है,
लागि लगन तू ही,
मेरा सांवरा है,
मेरा सांवरा है ॥
Teri Preet Me Mohanan Man Bawra Hai - Read in English
Teri Preet Mein Mohan, Man Bawara Hai, Lagi Lagan Tu Hi, Mera Sanwara Hai ॥
Bhajan Krishna Kanhaiya BhajanShri Krishna BhajanBhrij BhajanBal Krishna BhajanLaddu Gopal BhajanBhagwat BhajanJanmashtami BhajanRadha Mohan BhajanMohan Pyare BhajanSanwara Salona BhajanNandlala Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

बम बम बम बम भोले कांवड़ियों के संग मैं है भोले - भजन

बम बम बम बम भोले, कांवड़ियों के संग मैं है भोले, बम बम बम बम भोले, बम बम बम बम भोले

डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला - भजन

डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला, गौरा है संग विराजे, गोदी में गणपति लाला, शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई, शिव जी के दर पे आजा, हो के मतवाला, डम डम डम डमरूँ वाला, शिव मेरा भोला भाला ॥

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू - भजन

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया ॥

खोलो समाधी भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ - भजन

खोलो समाधी भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ, इस जग की झूठी माया, से मुझको बचाओ, खोलो समाधि भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ ॥

भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है - भजन

भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है, हम बाबा वाले है, सुनो जी हम बाबा वाले है ॥