खाटु वाला श्याम, सपने में आता है: भजन (Khatu Wala Shyam Sapne Mein Aata Hai)


खाटू वाला श्याम,
सपने में आता है ॥
दोहा – किसी के कान में हीरा,
किसी के हाथ में हीरा,
मुझे हीरे से क्या लेना,
मेरा तो श्याम है हीरा ॥

खाटू वाला श्याम,
सपने में आता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥

प्रेमियों बाबा के दर पे,
ज़रा एक बार आ जाओ,
बात जो दिल में हो अपनी,
मेरे बाबा को बतलाओ,
सुनता है सबकी,
ये झोली भरने वाला है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥

श्याम की भक्ति कर प्यारे,
तेरा जीवन संवर जाए,
बिना माझी के फिर कैसे,
ये नैया पार हो जाए,
बीच भवर नैया को,
निकाल देता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥

मेरे अपनों से बढ़कर के,
सहारा श्याम देता है,
ज़िन्दगी भर जीने का,
वो गुज़ारा श्याम देता है,
रुकता नहीं मेरा,
हर काम होता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥

खाटु वाला श्याम,
सपने में आता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥
Khatu Wala Shyam Sapne Mein Aata Hai - Read in English
Khatu Wala shyam, Sapne Main Aata Hai, Sar Pe Haath Phirakar, Mujhko Gale Lagata Hai, Mera Khatuwala Shyam, Mera Lile Wala Shyam ॥
Bhajan Shri Krishna BhajanBhrij BhajanBal Krishna BhajanLaddu Gopal BhajanBhagwat BhajanJanmashtami BhajanShri Shyam BhajanIskcon BhajanPhagun Mela BhajanRadhashtami Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

शिव स्तुति: आशुतोष शशाँक शेखर

आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदंबरा, कोटि कोटि प्रणाम शम्भू..

बाबा बैद्यनाथ हम आयल छी भिखरिया - भजन

बाबा बैद्यनाथ हम आयल छी भिखरिया, अहाँ के दुअरिया ना, बाबा बैद्यनाथ हम आयल छी..

दीदार, करने आया तेरे द्वार: भजन

अलख जगा के जोगी, आया तेरे द्वार, आया तेरे द्वार मैया, आया तेरे द्वार, कन्हैंया का दीदार, करने आया तेरे द्वार ॥

कोई देवता नही है, भोले नाथ की तरह: भजन

कोई देवता नही है, भोले नाथ की तरह, लूटाते है खजाना बरसात की तरह, लूटाते है खजाना बरसात की तरह ॥

राजदुलारी: तू महलों में रहने वाली

तू महलों में रहने वाली, मैं जोगी जट्टा धारी हूँ, तेरा मेरा मेल मिले ना, रहता अटल अटारी हूँ..