श्री राणी सती दादी जी मंदिर दिल्ली के रोहिणी उप-शहर का पहिला एवं एक मात्र राणी सती मंदिर है। यह मंदिर झुनझुनु के राणी सती मंदिर से प्रेरित होकर दिल्ली के भक्तों की मनोकामान पूर्ण करने हेतु स्थापित किया गया है।
नाहरपुर गाँव के प्रवेश के साथ ही मंदिर का एक विशाल प्रवेश द्वार बना हुआ है। गर्मी, सर्दी एवं बरसात को सहन किये यह द्वार मानो भक्तों का स्वागत करने हेतु ही अटल खड़ा हो। मंदिर की दिव्यता का आभास, मंदिर में जहाँ-तहाँ पाठ करते हुए भक्तों की तल्लीनता से स्वयं ही ज्ञात हो आता है।
यह मंदिर रोहिणी वाल्मीकि मंदिर के साथ-साथ श्री अय्यप्पा मंदिर एवं रोहिणी कालीबाड़ी जैसे मंदिरों के अति पावन प्रांगणों के आप-पास ही स्थित है। रोहिणी ईस्ट एवं रोहिणी वेस्ट दोनों ही मेट्रो स्टेशन से मंदिर पहुँचना बराबर ही आसान है।
Temple Shikhar
Temple Welcome Gate
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।