जब अयोध्या में जन्म, लिया राम ने: भजन (Jab Ayodhya Mein Janm Liya Ram Ne)


जब अयोध्या में जन्म,
लिया राम ने ॥
दोहा – राम नाम आधार जगत में,
राम नाम संसार जगत में,
राम को जानो राम को मानो,
राम नाम करतार जगत में ॥

राजा दशरथ कौशल्या,
के घर में ख़ुशी,
जब अयोध्या में जन्म,
लिया राम ने,
चैत्र महीने की वो थी,
सुहानी घडी,
चैत्र नवमी को जन्म,
लिया राम ने,
राजा दशरथ कौशल्या,
के घर में ख़ुशी,
जब अयोध्या मे जन्म,
लिया राम ने ॥

चार बेटे हुए राम भरत और लखन,
सबसे छोटे है भाई वो शत्रुघन,
तीनो रानी के पुत्र वो चार थे,
तीनों माँ को निभाया श्री राम ने,
राजा दशरथ कौशल्या,
के घर में ख़ुशी,
जब अयोध्या मे जन्म,
लिया राम ने ॥

चोपाई – रघुकुल रीत सदा चली आई।
प्राण जाए पर वचन ना जाए ॥

राज्याभिषेक राम की तैयारी है,
दो वचन एक राजा पे वो भारी है,
अपने माँ बाप के वो वचन के लिए,
फर्ज अपना निभाया श्री राम ने,
राजा दशरथ कौशल्या,
के घर में ख़ुशी,
जब अयोध्या मे जन्म,
लिया राम ने ॥

राम सुमिरन करो ‘दिनेश बिवाल’ कहे,
जल में पत्थर तीरे राम के नाम से,
मैं हूँ ‘इंदौरी लख्खा’ परखता है क्या,
मुझको गोहर बनाया श्री राम ने,
राजा दशरथ कौशल्या,
के घर में ख़ुशी,
जब अयोध्या मे जन्म,
लिया राम ने ॥

राजा दशरथ कौशल्या,
के घर में ख़ुशी,
जब अयोध्या में जन्म,
लिया राम ने,
चैत्र महीने की वो थी,
सुहानी घडी,
चैत्र नवमी को जन्म,
लिया राम ने,
राजा दशरथ कौशल्या,
के घर में ख़ुशी,
जब अयोध्या मे जन्म,
लिया राम ने ॥
Jab Ayodhya Mein Janm Liya Ram Ne - Read in English
Raja Dasharath Kaushalya, Ke Ghar Mein Khushi, Jab Ayodhya Mein Janm, Liya Ram Ne, Chaitr Mahine Ki Vo Thi, Suhani Ghadi, Chaitr Navami Ko Janm, Liya Ram Ne, Raja Dasharath Kaushalya, Ke Ghar Mein Khushi, Jab Ayodhya Mein Janm, Liya Ram Ne ॥
Bhajan Shri Ram BhajanShri Raghuvar BhajanRam Navmi BhajanSita Navmi BhajanHanuman Janmotsav BhajanRam Bhajan BhajanMaryada Purushottam Shri Ram Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

चल मेरे नाल तेनु लेन ऐ आ - भजन

गल दिल वाली तेनु माये केहन आये आ, चल मेरे नाल तेनु लेन आये आ

बात छोटी है सर को हिला दीजिये - भजन

बात छोटी है सर को हिला दीजिये, पाँव अपना प्रभुजी धुला लीजिये, हम है अनपढ़ कोई भूल हो ही गयी

मैं चाहूँ सदा दर तेरे आना: भजन

तेरी चोखट शीश झुकाना, आस है तेरा दर्शन पाना, कभी तू भी मेरे घर आना जाना, तू यूँ ही बुलाना दातिए, मै चाहूं सदा दर तेरे आना, तू यूँ ही बुलाना दातिए ॥

बजरंग बाण

निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये - भजन

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार। तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।