खाटू में आया मैं तो तुम्हारे
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया
डूब रही है नैया किनारे
फसे हैं भंवर में तेरे दुलारे
पतवार मेरी टूटी है प्यारे
आस में बैठा तेरे सहारे
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया
कठपुतली हूँ तेरी कन्हैया
नाचू मैं जैसी तेरी मर्ज़ी कन्हैया
प्राणो के हो तुम मेरे खिवैया
अर्ज़ी जो भेजी नाम तुम्हारे
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया
BHAKTI BHARAT LYRICS
छलिया हो तुम मैंने है जाना
प्रीत को तेरी सारे जग ने है माना
काम है तेरा पार लगाना
चमन है अब तो तुमको पुकारे
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया
Singer: Himanshu Mantri