पारंपरिक हिंदू कैलेंडर में ज्योष्ठ माह वर्ष का तीसरा महीना होता है। बंगाल में यह बंगाली कैलेंडर का दूसरा महीना है। तमिल में, महीने को आनी के नाम से जाना जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ज्येष्ठ सूर्य के वृष राशि में प्रवेश के साथ शुरू होता है, और वैष्णव शास्त्र के अनुसार यह वर्ष का दूसरा महीना होता है। परंपरागत रूप से, ज्येष्ठ उच्च गर्मी से जुड़ा हुआ है, और ग्रेगोरियन कैलेंडर में मई-जून से मेल खाता है। इस महीने में सूर्य देवका प्रकोप बढ़ जाता है, चीजों का दान करने से सूर्य देव प्रसन्न होकर शुभ फल देते हैं।
ज्योष्ठ माह की विशेषता
ज्ज्येष्ठ महीने में रविवार का व्रत रखने का बहुत महत्व है, ऐसा करने से सूर्य देव की विशेष कृपा होती है। उनकी कृपा जीवन में अपार तरक्की, अच्छी सेहत, खूब मान-सम्मान और आत्मविश्वास देती है। इसके अलावा भी इस महीनों को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और खूब पुण्य मिलता है।
❀ ज्येष्ठ महीने में जल का दान करने का बहुत महत्व है। इस महीने में तेज धूप पड़ती है, साथ ही जमीन में जल स्तर नीचे गिर जाता है। लिहाजा इंसानों, पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी का इंतजाम करें। साथ ही पेड़-पौधों को पानी दें. इससे सूर्य देव और वरुण देव प्रसन्न होते हैं।
❀ इस महीने में पानी से भरे घड़ों का दान करना बहुत पुण्यदायी माना गया है। संभव हो तो प्याऊ खुलवाएं या जहां प्याऊ हो वहां मटके दान करें।
ज्योष्ठ माह 6th May 2023 आरम्भ हो रहा है और 4th June 2023 समाप्त हो रहा है
ज्योष्ठ माह 2023 व्रत और पर्वों की सूची
नारद जयंती- 6 मई, शनिवार
एकदंत संकष्टी चतुर्थी - 8 मई, सोमवार
वृषभ संक्रांति, अपरा एकादशी - 15 मई, सोमवार
प्रदोष व्रत- 17 मई, बुधवार
वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, दर्श अमावस्या, अन्वधान, ज्येष्ठ अमावस्या - 19 मई, शुक्रवार
शीतल षष्ठी - 25 मई, गुरुवार
गंगा दशहरा - 30 मई, मंगलवार
गायत्री जयंती, निर्जला एकादशी - 31 मई, बुधवार
प्रदोष व्रत- 1 जून, गुरुवार
देबस्नान पूर्णिमा- 4 जून, रविवार
मंत्र
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
श्री हरि स्तोत्रम्
विष्णु सहस्र नाम
Blogs Jyeshtha Maas BlogsHindu Third Month BlogsVat Savitri Vrat BlogsShital Sasthi BlogsGanga Dussehra BlogsGayatri Jayanti BlogsDebasnana Purnima BlogsShani Jayanti BlogsDarsha Amavasya BlogsAnvadhan BlogsJyeshtha Amavasya Blogs
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।