वैशाली सेक्टर 5 का सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर गुलमोहर शिवालय है। यह शिव मंदिर, गुलमोहर लेन में स्थित होने के कारण गुलमोहर शिवालय कहलाया। मंदिर का शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ वातावरण इसकी महत्ता को और भी बढ़ाता है।
नवरात्रि के उपलक्ष्य पर, पिछले दो वर्ष के उपरांत गुलमोहर शिवालय नवमी भंडारे का पुनः आयोजन कर रहा है। भोग पाने हेतु आप स-परिवार सादर आमन्त्रित हैं।
समय: रविवार 10 अप्रैल 2022, दोपहर 12:00 बजे से उपलब्धता तक।
मंदिर के प्रमुख महंत श्री लवकुश शास्त्री जी (98185 81904), यहाँ होने वाले सभी आयोजनों तथा धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। तथा रूचि के साथ सभी भक्तों को त्यौहारों की महिमा का गुणगान भी करते है। मंदिर परिसर में पूजा करने के लिए वट वृक्ष/बरगद, केला, कल्पवृक्ष, रुद्राक्ष तथा आंवला जैसे विभिन्न प्रकार के पवित्र पेड़/पौधे उपलब्ध है।
प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मंदिर द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है, इसके साथ ही वार्षिक भंडारों में नवरात्रि, हनुमान जयंती (सवा-मनी भंडारा) तथा श्री कृष्ण छठी महोत्सव के भंडारे प्रमुख हैं। प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार को मंदिर में सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाता है।
दोनों नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन माता-रानी के भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है, उसके पश्चात नवमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजित किया जाता है। तथा शारदीय नवरात्रि के प्रथम रविवार को भक्ति-भारत द्वारा मंदिर मे भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
दीवाली उत्सव मे आने वाली गोवर्धन पूजा मे अन्नकूट का भोग लगाकर, भोग को भक्तों के बीच प्रसाद रूप मे वितरण किया जाता है। मंदिर के सभी भंडारों तथा भोग प्रसाद मे पवित्रता एवं सुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
भक्तजन मंदिर के निर्माण, विकाश और सौंदर्यीकरण के लिए अपनी सामर्थ के अनुरूप अपना योगदान विभिन्न प्रकार से (चेक, अकाउंट ट्रान्स्फर या मंदिर द्वार रशीद कटा कर) कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दानपात्र सेक्शन में देखें..
गुलमोहर शिवालय
गुलमोहर शिवालय
गुलमोहर शिवालय
गुलमोहर शिवालय
गुलमोहर शिवालय
गुलमोहर शिवालय
गुलमोहर शिवालय
गुलमोहर शिवालय
Shri Bharat Charit Manas Katha by katha vachak Devi Rukmini Ji and her supporting team.
Direct linking of sentimentality legend signifying attempt, and discribe Bharat - Ram milap with natural and poignant vision.
Main Shikhar with Flag
Children Park with Fisal Patti (Playground Slide)
Shri Shani Dham in Temple
Children Park with Jhula (Swing)
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।