इस होली पे हमारे घर श्याम आएंगे - भजन (Iss Holi Pe Hamare Ghar Shyam Ayenge)


इस होली पे , हमारे घर , श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ,
ओ इस होली पे , हमारे घर , श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ,
ओ श्याम आएंगे तो रंग लगाऊंगी ,
श्याम आएंगे तो रंग लगाऊंगी ,
उनको रंगो से होली खिलाऊंगी ,
उनको रंगो से होली खिलाऊंगी ,
ओ प्यारे प्यारे रंगो से श्याम रंग जाएंगे , श्याम आएंगे ,
ओ प्यारे प्यारे रंगो से श्याम रंग जाएंगे , श्याम आएंगे ,

ओ इस होली पे , हमारे घर , श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ,
इस होली पे , हमारे घर , श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ,

ओ श्याम आएंगे तो माखन खिलाऊंगी ,
श्याम आएंगे तो माखन खिलाऊंगी ,
उनको मिश्री का भोग लगाऊंगी ,
उनको मिश्री का भोग लगाऊंगी ,
ओ मीठी मीठी मिश्री और माखन खाएंगे , श्याम आएंगे ,
ओ मीठी मीठी मिश्री और माखन खाएंगे , श्याम आएंगे ,

ओ इस होली पे , हमारे घर , श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ,
इस होली पे , हमारे घर, श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ,

ओ श्याम आएंगे तो झूला झुलाऊंगी ,
श्याम आएंगे तो झूला झुलाऊंगी ,
उनके चरणों में सिर को झुकाऊंगी
उनके चरणों में सिर को झुकाऊंगी,
ओ उनके चरण कमल मुझे मिल जाएंगे, श्याम आएंगे ,
ओ उनके चरण कमल मुझे मिल जाएंगे , श्याम आएंगे ,

ओ इस होली पे , हमारे घर, श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ,
इस होली पे, हमारे घर , श्याम आएंगे , श्याम आएंगे ।
Iss Holi Pe Hamare Ghar Shyam Ayenge - Read in English
Iss Holi Pe , Humare Ghar , Shyam Ayenge , Shyam Ayenge, O Iss Holi Pe , Humare Ghar , Shyam Ayenge , Shyam Ayenge..
Bhajan Holi BhajanShri Krishna BhajanBrij BhajanBaal Krishna BhajanBhagwat BhajanShri Vishnu BhajanJanmashtami BhajanShri Shayam BhajanRadha Raman Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

नवीनतम भजन ›

डिम डिम डमरू बजावेला हामार जोगिया - भजन

डिम डिम डमरू बजावेला हामार जोगिया, हे हमार जोगिया हो हमार जोगिया, शीश गंगा जी के धार सोहे चन्द्रमा लिल्लाहर..

मेरे नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा - भजन

मेरे नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है जोली, तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं, धोरा धरती से आया, तुझको मनाने भोलेनाथ, मेरें नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा ॥

सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज: भजन

शंभू शंभू नाम तेरा जब लेता हूं, इक पल में ही सारी सदियां जीता हूं, जहर दिया है दुनियां वालों ने हरदम,
लेकिन मैं शिव नाम का अमृत पीता हूँ, सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज ॥

ओ शंकर भोले, जपती मैं तुमको हरदम - भजन

ओ शंकर भोले, जपती मैं तुमको हरदम, दें दो सुन्दर कोई जतन, जिससे फिर मिल जायें हम, ओ शंकर भोलें ॥

भजामि शंकराये नमामि शंकराये - भजन

भजामि शंकराये नमामि शंकराये, त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये, हर हर बम बम शिव भोले, हर हर बम बम शिव भोले ॥