प्रभु राम का सेवक हु,
हनुमान का सेवक हु,
बालाजी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो,
भगवान का सेवक हु,
बालाजी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो ॥
मेरी सांसों की माला ले प्रभु तेरा नाम,
तेरी पूजा तेरा वंदन करू सुबह शाम,
तेरे चरणों का सेवक हु,
बालाजी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो ॥
जीवन नईया भटक रही है,
मंजिल कैसे पाउ,
तेरी छैया मिले तो बाबा खुशियाँ भी मैं पाउ,
डूबी नईया का सेवक हूँ,
बालाजी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो ॥
BhaktiBharat Lyrics
तू हसाये तू रुलाये सब तुझपे ही छोड़ा है,
प्रेम का नाता सज्जन ने बाबा तुमसे जोड़ा है,
तेरे दर का सेवक हूँ,
बालाजी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।