बनाने की विधि:
सबसे पहले आटे को हल्ला गुलाबी/सुनहरा होने तक घी डालकर धीमी आँच पर भूनें। आटा भूनने के लिए भारी तले की कढ़ाई का प्रयोग करें। भुने हुए आटे को ठंडा होने के लिए रखते हैं।
मखानों को कुरकुरे होने तक अलग कढ़ाई में भूनते हैं। फिर उसमें बूरा और कुरकुरे मखाने मिला लें।
सबसे बाद में तुलसी की ताजा पत्तियों को मिला लेते हैं। और इस तरह आपका स्वादिष्ट बाल भोग तैयार।
पंचामृत बनाने की आवश्यक सामग्री:
आटा, घी, बूरा
मेवा - मखाने तथा अन्य मेवा जैसे बादाम, काजू, किशमिश इच्छानुसार
तुलसी के पत्ते
! ऊपर दी गई प्रसाद बनाने की विधि उत्तर भारत में मुख्यतया प्रयोग में लाई जाती है, विभिन्न इलाकों में ये विधि अलग-अलग हो सकती है। कृपया अपनी विधि बताने के लिए नीचे कॉमेंट या हमारे कॉन्टेक्ट अस पर लिखें..
Bhog-prasad Balbhog Bhog-prasadJanmashtami Bhog-prasad
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।