तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा - खाटू भजन (Tere Siva Baba Kaun Sunega)


तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
बाबा मैं हार गया हूँ,
हार कर तुम्हें पुकारा,
वचन जो माँ को दिया था,
बनो हारे का सहारा,
आकर मेरी लाज बचा लो,
लीले के असवार,
ओ लीले के असवार,
वचन दिया जो निभाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।

सुना कलयुग में बाबा,
तेरा ही डंका बाजे,
याद जब प्रेमी करता,
श्याम चलता है सागे,
मोरछड़ी का झाड़ा देकर,
करते तुम कल्याण,
करते तुम कल्याण,
मुझको भी झाड़ा देना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।

शीश के दानी बाबा,
तुम्हें ही आना पड़ेगा,
क्यों किसी और को बोलूं,
ये साथ निभाना पड़ेगा,
आगे तुम्हारी मर्जी बाबा,
करता हूं अरदास,
मैं करता हूं अरदास,
लाज को बाबा बचाना पड़ेगा
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।

बेटा हूँ तेरा बाबा,
इसीलिए जिद हूँ करता,
मेरे परिवार का बाबा,
तू ही तो करता धरता,
दीपक आया हार के दर पे,
अब तो पकड़ लो बांह,
बाबा अब तो पकड़ लो बांह,
गोद में वैषु को बिठाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।

तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
Tere Siva Baba Kaun Sunega - Read in English
Tere Siva Baaba Kaun Sunega, Tum Hee Sunoge Tumako, Sunana Padega, Tum Hee Sunoge Tumako, Sunana Padega ।
Bhajan Janmashtami BhajanShri Shyam BhajanIskcon BhajanPhagun Mela BhajanVaishnavi Janveja Bhajan

अन्य प्रसिद्ध तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा - खाटू भजन वीडियो

Raj Pareek Ji

अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

नवीनतम भजन ›

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है - भजन

महाकाल की गुलामी, मेरे काम आ रही है, उनकी ही कृपा से, एकदम मस्त जिंदगी है..

छोटी सी मेरी पार्वती, शंकर की पूजा करती थी - भजन

छोटी सी मेरी पार्वती, शंकर की पूजा करती थी, निर्जल रहकर निश्छल मन से, नित ध्यान प्रभू का धरती थी ..

हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए: शिव भजन

हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए, भोले तेरे नाम के पुजारी हो गए ॥

महांकाल मेरी मंजिल, उज्जैन है ठिकाना - भजन

महाकाल मेरी मंजिल, उज्जैन है ठिकाना, मैं गुलाम हूँ भोले का, मेरे साथ है जमाना, महांकाल मेरी मंजिल, उज्जैन है ठिकाना ॥

महाकाल की शरण मे - भजन

सबको मिला सहारा, महाकाल की शरण में, है काल भी तो हारा, महाकाल की शरण मे, सबको मिला सहारा,
महाकाल की शरण मे ॥