निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥
देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन स्वामी तुमसे बढ़कर कौन और तुम्हारे भक्तजनों में हमसे बढ़कर कौन हमसे बढ़कर कौन ॥
म्हारा माँ गौरी का लाल, गजानंद आँगन आया जी, आंगन आया जी गजानंद, आंगन आया जी, म्हारा माँ गौरी का लाल, गजानन्द आँगन आया जी ॥
जय गणेश जय जय गणेश, जय गणेश जय जय गणेश, जय गणेश काटो कलेश, जय गणेश हितकारी, विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,
पूजा हो सदा तुम्हारी, जय गणेश हितकारी, जय गणेश जय जय गणेश, जय गणेश जय जय गणेश, जय गणेश काटों कलेश ॥
हम आये है तेरे द्वार, गिरजा के ललना, हो देवो के सरदार, गिरजा के ललना, करने दीदार दीदार दीदार, दीदार गिरजा के ललना,
अरे दे ताली दे ताली नाचे रे, सब भक्त तेरे अंगना, हम आये हैं तेरे द्वार, गिरजा के ललना ॥
सारी दुनिया से हार के, मैं तेरे दर पे आया हूँ । सुनले ओ खाटू वाले श्याम, तेरे ही भरोसे आया हूँ ।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की। जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥