मेरे नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा - भजनमेरे नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है जोली, तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं, धोरा धरती से आया, तुझको मनाने भोलेनाथ, मेरें नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा ॥
सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज: भजनशंभू शंभू नाम तेरा जब लेता हूं, इक पल में ही सारी सदियां जीता हूं, जहर दिया है दुनियां वालों ने हरदम,
लेकिन मैं शिव नाम का अमृत पीता हूँ, सर पे रख दो हाथ मेरे महाकाल महाराज ॥