देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ। अब तो कृपा कर दीजिए, जनम जनम का साथ।
श्री राम भक्त बजरंगी, तेरे खेल है अजब निराले, प्रभु की सेवा में तुमने, प्रभु की सेवा में तुमने, कितने ही काज सँवारे, श्रीं राम भक्त बजरंगी, तेरे खेल है अजब निराले ॥
राम राम वो रटते जाये, राम की माला जपते जाये, चरणों में शीश नवाते चले, राम के काज वो बनाते चले, राम राम वो रटते जाए,
राम की माला जपते जाए ॥
ऐसा तेरा बल है बजरंग, कोई जान ना पाया है, हो चाहे कोई काम असंभव, तूने पल में बनाया है, हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है ॥
मुझपे कृपा करो मेरे, माँ अंजनी के लाला, भक्ति से भर दो गागर, मेरी भी बजरंग बाला, भक्ति से भर दो गागर,
मेरी भी बजरंग बाला ॥
हे राम भक्त हनुमान तुझे, मैंने तो अब पहचान लिया, तुम दुष्ट संहारक हो तेरा, भक्तों ने सहारा मान लिया ॥
जय जय जननी श्री गणेश की, प्रतीभा परमेश्वर परेश की, जय जय जननी श्री गणेश की..