वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
मेरा श्याम है,
मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
हर चाहत पूरी कर दी,
दिल की आवाज को सुनकर,
फूलों की सेज सजा दी,
राहों से कांटे चुनकर,
ये किसकी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशियां थी ओझल सी,
हर दिन था दुःख से मिलना,
हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर,
उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
कंकर को मोती कर दे,
पत्थर में फूल खिलाए,
इस जग में एक ही है जो,
मिटटी में नाव चलाए,
वो कौन है जो गिरते को,
लेता थाम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
हमने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक़ में,
‘सोनू’ का नाम लिखा है,
तुमने ही आज फलक में,
ये किसकी बदौलत,
चेहरे पर मुस्कान है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
जिसकी रहमत से होता,
हर एक काम है,
मेरा श्याम है,
मेरा श्याम है ।
वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो,
खाटू वाला श्याम है ॥
संगीतकार: रश्मि शर्मा
BhajanShri Krishna BhajanBrij BhajanBaal Krishna BhajanLaddu Gopal BhajanBhagwat BhajanJanmashtami BhajanShri Shayam BhajanFagan Mela BhajanReshmi Sharma Bhajan
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।