काँधे पे निशान लेके मैं तो चाला जी
आया फागण मेला मैं तो खाटू धाम चाला जी
कारोबार की डोर बाबा ने मैं तो थाम के आऊं
जब जब हेला मारे सांवरा मैं तो रुक ना पाऊं
अब ना लागे मन मेरो घर के झमेले में
आया फागण मेला मैं तो खाटू धाम चाला जी
आया फागण मेला मैं तो खाटू धाम चाला जी
रंग बिरंगे रंगो का फागण का मेला आया
बाबा से मिलने देखो भक्तो का रेला आया
कर लो अब तैयारी सब खाटू में जावण की
आया फागण मेला मैं तो खाटू धाम चाला जी
आया फागण मेला मैं तो खाटू धाम चाला जी
जब जब खाटू आऊं बाबा जमके मौज उड़ाउँ
बेरंग से इस जीवन में रंगो की बारिश पाऊं
गौतम तू भी अर्ज़ी कर ले अपने जीवन में
आया फागण मेला मैं तो खाटू धाम चाला जी
आया फागण मेला मैं तो खाटू धाम चाला जी
[Bhakti Bharat Lyrics]
जय श्री श्याम !