गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने - भजन (Gaura Lalla Ko Manao To Jaane)


गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने......
बुद्धि के दाता हैं ये तो प्रभु,
देते हैं बुद्धि और ज्ञान,
इनको जो पूजे और इनको भजे,
मिलता है जग में उसे मान,
इसको मनाया तो क्या किया,
उसको मनाया तो क्या किया,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने.......

हैं देवताओँ में सबसे बड़े,
सेवा में इनकी सभी हैं खड़े,
हैं देवताओँ में सबसे बड़े,
सेवा में इनकी सभी हैं खड़े,
सब इनको प्रथम पूजक माने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने.....

कुछ और इनको है भाता नहीं,
लड्डू और मोदक हैं भाते इन्हें,
भक्तिभारत भजन माता मनाये तो माने नहीं,
खुश हों जो मोदक खिलाये इन्हें,
मेवा खिलाओ तो माने नहीं,
मिश्री खिलाओ तो माने नहीं,
भोग लड्डू का लगाओ तो माने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने......
BhaktiBharat Lyrics

है विघ्नहर्ता विनायक भी ये,
कष्टों में होते सहायक भी ये,
पूजो अगर सच्चे मन से इन्हें,
हैं लाभ और शुभ के दायक भी ये,
हैं रिद्धि सिद्धि के दाता यही,
हैं धन और दौलत के दाता यही,
इनकी भक्ति को पाओ तो जाने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने.........
Gaura Lalla Ko Manao To Jaane - Read in English
Gaura Lalla Ko Manao to Jaane, Ghar Inko Bulao to Jaane...... ॥
Bhajan Ganeshotsav BhajanGajanan BhajanGanesh Chaturthi BhajanChaturthi BhajanShri Ganesh BhajanShri Vinayak BhajanGanpati BhajanGanpati Bappa Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

नवीनतम भजन ›

मेरी छोटी सी है नाव: भजन

मेरी छोटी सी है नाव, तेरे जादू भरे पॉंव, मोहे डर लागे राम, मैं कैसे बिठाऊँ मेरी नॉंव में, तुम हो सबके तारणहार, कर दो मेरा बेड़ा पार,
सुनो मेरे सरकार, मैं कैसे बिठाऊँ मेरी नॉंव में ॥

रामजी की सेना चली: भजन

पाप अनाचार में, घोर अंधकार में, एक नई ज्योति जली, श्री राम जी की सेना चली, रामजी की सेना चली ॥

है मतवाला मेरा रखवाला - भजन

है मतवाला मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला, ये सालासर वाला, ये मेहंदीपुर वाला, रोम रोम राम बसाए, जपत राम की माला, ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला II

हे संकट मोचन करते है वंदन - भजन

हे संकट मोचन करते है वंदन, तुम्हरे बिना संकट कौन हरे II

जपता है श्री राम की माला, राम के गुण वो गाता है - भजन

जपता है श्री राम की माला, राम के गुण वो गाता है, राम की भक्ति राम की पूजा, हनुमत के मन भाता है ॥