गणेशोत्सव, गणेश चतुर्थी से शुरू होते हुए, 10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है। अनंत चतुर्दशी के ही दिन श्री गणेश विसर्जन भी होता है। भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है, मोदक श्री गणेश का सबसे प्रिय पकवान है।
अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन बृहस्पतिवार, सितम्बर 28, 2023 के लिए शुभ मुहूर्त
❀ प्रातः मुहूर्त (शुभ) - 6:12 AM से 7:42 AM
❀ प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 10:42 AM से 3:11 PM
❀ अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - 4:41 PM से 6:11 PM
❀ सायाह्न मुहूर्त (अमृत, चर) - 6:11 PM से 09:12 PM
❀ रात्रि मुहूर्त (लाभ) - 12:12 AM से 1:42 AM, सितम्बर 29
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 27, 2023 को 10:18 पी एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त - सितम्बर 28, 2023 को 06:49 पी एम बजे
संबंधित अन्य नाम | गणेश चतुर्थी, गणपति पूजा, विनायका चतुर्थी, गणेश विसर्जन, गणपति विसर्जन, अनंत चतुर्दशी |
सुरुआत तिथि | भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी |
उत्सव विधि | पंडाल, व्रत, मंत्र जाप |
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।