सबसे पहला मनावा, थाने देवा रा सरदार: भजन (Sabse Pahle Manaba Thane Deva Ra Sardar)


सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार ॥शंकर सूत थाने दुनिया है ध्यावे,
गिरजा भवानी थाने लाड़ है लड़ावे,
मूसे चढ़कर आओ,
थारी खूब करा मनुहार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार ॥

दुंद दुन्दाला थे हो सूंड सुंडाला,
थारे गले में सोवे मोतियन माला,
पीताम्बर वस्त्रां रो,
थे खूब करो श्रृंगार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार ॥

लड्डुवन रो बाबा थाने भोग लगावा,
तिलक लगावा मीठा भजन सुनावा,
दयावन्त वरदायक,
हे विनायक महाराज,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार ॥

खाता बया में थारो नाम है लिखीजे,
शादी विवाह में थाने प्रथम नुतीजे,
‘विमल’ थारा गुण गावे,
थे खूब भरो भंडार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार ॥

सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार ॥
Sabse Pahle Manaba Thane Deva Ra Sardar - Read in English
Sabse Pahle Manaba, Thane Deva Ra Sardar, Ranat Bhavan Su Aap Padharo, Ho rahi Jay Jayakar, Sabasu Pahala Manawa, Thaane Deva Ra Saradar ॥
Bhajan Vighneswaray BhajanShri Ganesh BhajanShri Vinayak BhajanGanpati BhajanGanpati Bappa BhajanGaneshotsav BhajanGajanan BhajanGanesh Chaturthi BhajanChaturthi Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

जय जय गणराज मनाऊँ: भजन

जय जय गणराज मनाऊँ, चरणों में शीश नवाऊं, जब तक सांसे हैं तन में, तेरा ही ध्यान लगाऊं, गजानन्द जी हमारे घर आओ, बुलाते है चले आओ ॥

मोरे गणपति गणेश करों किरपा: भजन

मोरे गणपति गणेश करों किरपा, मोरे राजा महाराजा करो किरपा, किरपा करो महाराज गजानन, माँ गौरा के लाल,
गजानन किरपा, मोरे गणपति गणेश करों किरपा मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥

गिरिजा के छैया, गणपति तुम्हे पुकारूँ: भजन

गिरिजा के छैया, गणपति तुम्हे पुकारूँ, पूजूं मैं तुम्हे, आरती तेरी उतारूँ, गिरिजा के छैंया ॥

गौरी के लाला हो, मेरे घर आ जाना: भजन

गौरी के लाला हो, मेरे घर आ जाना, घर आँगन की ओ देवा, शोभा बढ़ा जाना, गौरी के लाला हों, मेरे घर आ जाना ॥

गजानन आ जाओ एक बार: भजन

गजानन आ जाओ एक बार, सभा में तुम्हें बुलाते है ॥