बम बम बम बम भोले, कांवड़ियों के संग मैं है भोले, बम बम बम बम भोले, बम बम बम बम भोले
डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला, गौरा है संग विराजे, गोदी में गणपति लाला, शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई, शिव जी के दर पे आजा, हो के मतवाला, डम डम डम डमरूँ वाला, शिव मेरा भोला भाला ॥
भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया ॥
खोलो समाधी भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ, इस जग की झूठी माया, से मुझको बचाओ, खोलो समाधि भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ ॥
भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है, हम बाबा वाले है, सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
नमो विश्वकर्ता, नमो विघ्नहरता, नमो शांताकारम, नमो निर्विकारम, ये धरती ये अम्बर, ये दरिया समंदर ये दिलकश नज़ारे, सभी है तुम्हारे, नमो, नमो, नमो, नमो, नमो, नमो ॥
इक जोगी आयो री तेरे द्वार, दिखा दे मुख लाल का, ओ मैया दिखा दे मुख लाल का, तेरे पलने में पालन हार, दिखा दे मुख लाल का,
दिखा दे मुख लाल का ॥