कर दे सभी पे उपकार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार ॥
बिन तेरी मर्जी,
एक भी पत्ता गिरे ना कभी डार से,
अपने भगत की,
बिगड़ी बनाके पल में जीवन संवारते,
कर दे करम तू इस बार,
कर दे करम तू इस बार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार ॥
जितना चरम सुख,
बरसे यहाँ पे वो ना और कहीं ना पाऊं,
शीश के दानी,
ओ वरदानी तुझपे बलिहारी जाऊं,
जीने का तू ही है आधार,
जीने का तू ही है आधार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार ॥
कर दे सभी पे उपकार,
बाबा दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है,
कर दें सभी पे उपकार ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।