घर में पधारो भोले बाबा:शिव भजनघर में पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो, कष्ट निवारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो, घर में पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो ॥
शम्भू मेरा तू ही तू: शिव भजनशम्भू की मस्ती में मन को डुबाया , शम्भू की माया में दिल को लगाया , शम्भू की छाया में खुद को बसाया , शम्भू को अपना हाथ थमाया, शम्भू हर रग में है तू ही तू , हर कण में तू ही तू, जहां भी देखूं हरदम हरपल दिखता बस तू ही तू,
शम्भू मेरा तू ही तू रग रग में तू ही तू ॥
जपो बम बम रटो बम बम - भजनजपो बम बम रटो बम बम, मिटेंगे अपने सारे गम, जपों बम बम रटों बम बम, मिटेंगे अपने सारे गम, ये भोले का महामन्त्रम, ये भोले का महामन्त्रम, सदा रटते रहेंगे हम, जपों बम बम रटों बम बम, मिटेंगे अपने सारे गम ॥