दया इतनी करना,
पवन के दुलारे,
झुकें शीश मेरा,
चरण में तुम्हारे,
नजर में बसी हो,
तुम्हारी ही मूरत,
सदा गुण मैं गाऊं,
कपिवर तुम्हारे,
दया इतनीं करना,
पवन के दुलारे,
झुकें शीश मेरा,
चरण में तुम्हारे ॥
मेरे मन में दीपक,
तुम्हारा जलेगा,
मिटेंगे मेरे मन के,
सभी अंधियारे,
सहारा जो तेरा,
मिलेगा पवनसुत,
तो जीवन की नैया,
लगेगी किनारे,
सुना है ये हमने,
ज़माने से कपिवर,
सभी काम बनते है,
तुम्हारे ही द्वारे,
दया इतनीं करना,
पवन के दुलारे,
झुकें शीश मेरा,
चरण में तुम्हारे ॥
करूँ कैसे पूजा,
तुम्हारी मैं हनुमत,
विधि वंदना की,
प्रभु हम ना जाने,
झुका लेते है सर,
भाव से अपना,
तुम्हारे दरश के,
प्रभु हम दीवाने,
सुनोगे अरज जो,
हमारी ना हनुमत,
कहाँ जाएँगे हम,
मुसीबत के मारे,
दया इतनीं करना,
पवन के दुलारे,
झुकें शीश मेरा,
चरण में तुम्हारे ॥
है वेदों की भाषा,
तुम्हारे लिए ही,
जाए ना खाली,
वरदान तेरा,
तुम्हारे सहारे,
भक्त जनो की,
कटी दुःख की रातें,
हुआ है सवेरा,
तुम्हारे ही कारण,
पवन प्राण प्यारे,
हुए पुरे सपने है,
जग में हमारे,
दया इतनीं करना,
पवन के दुलारे,
झुकें शीश मेरा,
चरण में तुम्हारे ॥
दया इतनी करना,
पवन के दुलारे,
झुकें शीश मेरा,
चरण में तुम्हारे,
नजर में बसी हो,
तुम्हारी ही मूरत,
सदा गुण मैं गाऊं,
कपिवर तुम्हारे,
दया इतनीं करना,
पवन के दुलारे,
झुकें शीश मेरा,
चरण में तुम्हारे ॥
Daya Itani Karna, Pawan Ke Dulare, Jhuke Shish Mera, Charan Mein Tumhare, Najara Mein Basi Hai, Tumhari Hi Surat, Sada Gun Mein Gaun, Kapivar Tumhare, Daya Itani Karna, Pawan Ke Dulare, huke Shish Mera, haran Mein Tumhare ॥
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jyanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundar Kand Path Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।