ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
अगर कपूर बत्ती से आरती तेरी करे
प्रभु आरती तेरी करे
झाल मृदंग बजाएं
झाल मृदंग बजाएं
चारणों मैं सीष धरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
रूप अनुप अनेक आपका
देखके सुख पौन्न
प्रभु देखके ऐसे पौन
बहन सुभद्रा संग है
बहन सुभद्रा संग है
और है बाल ताऊ
ॐ जय जगन्नाथ हरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
नीलंचनल से आयें को उधर
प्रभु करणे को उद्धार
कृपा बनी रहती है
कृपा बनी रहती है
भक्तों पे सदा अपार
ॐ जय जगन्नाथ हरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
सारे जग के स्वामी प्रभु जगन्नाथ तुम हो
प्रभु जगन्नाथ तुम हो
सदा भगतों के सर पे
सदा भगतों के सर पे रखे हात तुम हो
ॐ जय जगन्नाथ हरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
महाप्रसाद तुम्हारा जो भी कोई पाये
प्रभु जो भी कोई पाये
तन मन दोनो पवन
तन मन दोनो पवन उनके हो जाये
ॐ जय जगन्नाथ हरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
भक्ति भारत आरती शरण मैं अपनी लेकर प्रभु करो उधर
प्रभु करो उधर
भव सागर से हो जाए फिर तो नए पार
ॐ जय जगन्नाथ हरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
जगन्नाथ की आरती जो भी नर गई
प्रभु प्रेम सही गये
मन बंचित वर भक्तन
मन बंचित वर भक्तन उनको मिल जाए
ॐ जय जगन्नाथ हरे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
प्रभु जय जगन्नाथ हरे
भक्तों के हितकारी
भक्तों के हितकारी
मंगल सदा करे
ॐ जय जगन्नाथ हरे
अगर आपको यह आरती पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस आरती को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।