राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी, आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी...
मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे, महारानी लागे...
बरसाने में बजत बधाई, प्रकटी श्री श्यामा सुखदाई, आई रसिकन की प्राणाधार, बधाई बाज रही..
सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की, कौन है, जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की..
मेरो राधा रमण गिरधारी, गिरधारी श्याम बनवारी, मेरो राधा रमण गिरधारी..
एक बार तो राधा बनकर देखो, मेरे सांवरियां, राधा यूँ रो रो कहे, राधा यूँ रो रो कहे ॥
राधे कृष्ण की ज्योति अलोकिक, तीनों लोक में छाये रही है। भक्ति विवश एक प्रेम पुजारिन...