भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे,
भोलेनाथ की शादी में नाचेंगे गाएंगे,
आज भोलेनाथ की शादी है ,
मेरे नाथ की शादी है ॥
नाचे गाऐ खुशी मनाऐ, जिन को आया न्योता,
मामा के संग चला भांजा, गा गा के संग पोता,
त्यारी कर ली है,
सज धज कर जाऐंगे,
भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥
नारद शारद भुत प्रेत भी, बन आऐ बाराती,
शुक्र शनिशर राहु केतु, नाच रहे संग साथी,
दर पारवती जा के,
ड दंग मचाएंगे,
भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥
दुल्हा है या कोई जोगी, सब को हुई हैरानी,
जोगी रूप में शिव शंभु को, नमन करे कल्याणी,
शिव शक्ति मिलन होगा,
खुशी देव मनाएंगे,
भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।