सारी दुनिया, शीश नवावे,
पी के, भंग, लोर में आवे ll
पी के, भंग, लोर में आवे,
नाम भी, गूंजता, भोले का,
आ जाओ, नाच लो, जिसने नाचना,
जी, डमरू बजता भोले का ll
आ जाओ, नाच लो, जिसने नाचना,
जी, डमरू बजता शंकर का ll
गले में, नाग, टोपीवाले,
रंग हैं, पीले, और काले ll
नाथ मेरा, बैल पे, बैठा आता ll
नंदी, सजता भोले का,
आ जाओ, नाच लो, जिसने नाचना ll
रावण, श्रद्धा से ध्यान लगाए,
बाबा, चले, मस्ती में आए ll
उसकी, लंका, नाम करवा के ll
धूना, जलता भोले का,
आ जाओ, नाच लो, जिसने नाचना ll
सिद्ध-साधु, प्रेम से भरके,
बन गए, चाकर, उसके द्वार पे ll
उसकी, जटा से, गंगा बहती ll
चंद्रमा, शोभता भोले का,
आ जाओ, नाच लो, जिसने नाचना ll
हर हर महादेव