जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
ओ मेरा बजरंग बाला,
राम नाम की धुन में नाचे,
होके ये मतवाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला ॥
राम नाम की माला,
हर दम मेरा बाला जपता,
राम नाम को लेकर,
हर काम को पूरा करता,
चुटकी में हर काम को करता,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला ॥
लक्ष्मण की जी की मुरछा से जब,
राम का मन घबराया,
संजीव बूटी लाकर के,
लक्ष्मण का प्राण बचाया,
सीता माँ का पता लगाके,
सारी लंका को जलाया,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला ॥
भूत पिसाच निकट नहीं आवे,
जब हनुमत नाम उचारा,
भक्त शिरोमणि राम दुलारा,
पूजे जग इन्हें सारा,
‘मिट्ठू’ केसरी नंदन ये तो,
लाल लंगोटे वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला ॥
जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
ओ मेरा बजरंग बाला,
राम नाम की धुन में नाचे,
होके ये मतवाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।