श्री राम की सेवा में रहे,
देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥
श्री राम का प्यारा है,
ये सीता का दुलारा,
इसने हर एक सांस पे,
सियाराम उचारा,
सेवक है ये अनोखा,
जो करता नहीं आराम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥
सागर को लांघना हो या,
लंका को जलाना,
पर्वत को उठाना हो या,
लक्ष्मण को बचाना,
पल में मिटा दी मुश्किलें,
जितनी भी थी तमाम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥
श्री राम की सेवा में रहे,
देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।