सारी दुनिया से हार के
मैं तेरे दर पे आया हूँ ।
सुनले ओ खाटू वाले श्याम,
तेरे ही भरोसे आया हूँ ।
हारे के हो सहारे श्याम….
इसलिए मैं अरदास ले के आया हूँ ॥
मेरे श्याम बाबा,
कर दो कृपा अब,
ये दास तुम्हारे दर पे खड़ा है ।
लहरों से डरता ,
दिखे ना किनारा ,
चारों तरफ़ है,
घना अँधियारा श्याम
चारों तरफ़ है घना अंधियारा…
मेरे श्याम बाबा …
लाखो को तूने
पल में है तारा
मुझे भी तो बाबा तेरा ही सहारा श्याम ॥
छोड़ दिया है सारा ज़माना ,
तुमको ही बाबा अब रिश्ता निभाना श्याम …
मेरे श्याम बाबा….
आँखों में आँसू देखे जो उसने
दौड़ा चला आया लीले पे अपने श्याम
दौड़ा चला आया लीले पे अपने…
ये अर्ज़ी गगन की चरणों में तेरे
कृपा तू रखना जीवन में मेरे श्याम … ॥
मेरे श्याम बाबा …
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।