मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की। जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा, बालक मैं तू पिता है, तुझसे कुछ नही छिपा है, शंकरा भोलेनाथ भोलेनाथ, ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा, बालक मैं तू पिता है ॥
ओ मेरा ओ शंकर हो, मन में बैठा है तू, हो तेरे दर्शन को, तरसे मेरी रूह..
लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा । लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा...
जय हो जय हो शंकरा, भोलेनाथ शंकरा आदिदेव शंकरा, हे शिवाय शंकरा..
हरि कर दीपक, बजावें संख सुरपति, गनपति झाँझ, भैरों झालर झरत हैं..
साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार। तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।