जय राम राम रमनं समनं। भव ताप भयाकुल पाहि जनम॥ अवधेस सुरेस रमेस बिभो।...
शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी, मेरा भी धन्य जीवन बनायेंगे रामजी, आँखों से रोज अपनि राहे बुहारती..
चित्रकूट के घाट घाट पर, शबरी देखे बाट, राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ...
मेरे बिगड़े बना दो काज़, ओ मेरे गणपति जी महाँराज, ओ मेरे गणपति जी महाँराज, अब रख लेना मेरी लाज़,
ओ मेरे गणपति जी महाँराज, मेरे बिगड़े बना दो काज़ ॥
सबसे पहले तेरा वंदन करने आई उमानन्द करदे पूरी मुरादे ओ देवा, सिद्ध करदे तू काज हे गणो के महाराज मेरी बिगड़ी बना दे ओ देवा ॥
हे विघ्न विनाशक जय हो, शुभ मंगल कारक जय हो, देवों की देव की जय हो, प्रभु कष्ट निवारक जय हो,
गाते हैं तेरी महिमा वेद पुराण पढ़ा है, तेरा नाम बड़ा है जग में, तेरा नाम बड़ा है ॥