तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
बाबा मैं हार गया हूँ,
हार कर तुम्हें पुकारा,
वचन जो माँ को दिया था,
बनो हारे का सहारा,
आकर मेरी लाज बचा लो,
लीले के असवार,
ओ लीले के असवार,
वचन दिया जो निभाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
सुना कलयुग में बाबा,
तेरा ही डंका बाजे,
याद जब प्रेमी करता,
श्याम चलता है सागे,
मोरछड़ी का झाड़ा देकर,
करते तुम कल्याण,
करते तुम कल्याण,
मुझको भी झाड़ा देना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
शीश के दानी बाबा,
तुम्हें ही आना पड़ेगा,
क्यों किसी और को बोलूं,
ये साथ निभाना पड़ेगा,
आगे तुम्हारी मर्जी बाबा,
करता हूं अरदास,
मैं करता हूं अरदास,
लाज को बाबा बचाना पड़ेगा
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
बेटा हूँ तेरा बाबा,
इसीलिए जिद हूँ करता,
मेरे परिवार का बाबा,
तू ही तो करता धरता,
दीपक आया हार के दर पे,
अब तो पकड़ लो बांह,
बाबा अब तो पकड़ लो बांह,
गोद में वैषु को बिठाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे तुमको,
सुनना पड़ेगा ।
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।