डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे: भजनडिमिक डिमिक डमरू कर बाजे, प्रेम मगन नाचे भोला, भोला, डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें, प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,
डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें ॥
ये तो महाकाल का दर है - भजनलेते ही नाम भोले का, तूफान हट गया, कश्ती पर मेरी आके, समंदर सिमट गया, ये तो महाकाल का दर है, मेरे महाकाल का दर है ॥
सवारी महाकाल की आई - भजनआओ प्यारे भक्तों, भोले बाबा को मनाएं हम, फूलों से सवारी, महाकाल की सजाए हम, करता धराशाई पापियों की चाल, ऐसा न्याय प्रिय है मेरा महाकाल, उज्जैन भ्रमण को निकले, मेरे महाकाल, सवारी महाकाल की आई, सवारी महाकाल की आईं,
ॐ नम: शिवाय ॐ नम: शिवाय ॥