मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥
खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
‘तिवारी’ तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी ‘इन्दौरी’ की तुझको सुनाए,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ,
मेरी पुजा को सफल बनाओ,
गणराज गजानन आओ ॥
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ,
गणराज गजानन आओ ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।