नया साल आ रहा है
कैसे इसे मनाएं
चलो श्याम प्रेमियों
हम खाटू जा के आएं
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
पल पल बाबा तूने हमें संभाला है
पल पल बाबा तूने हमें संभाला है
हर मुश्किल से बाबा हमें निकला है
हर मुश्किल से बाबा हमें निकला है
तेरा ये अहसान न कभी भुलायेंगे
तेरा ये अहसान न कभी भुलायेंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे ।
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे ।
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे ॥
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे ॥
सुबह शाम हम तेरा ध्यान लगाते हैं
सुबह शाम हम तेरा ध्यान लगाते हैं
जब भी हो कुछ अच्छा तुम्हे मनाते हैं
जब भी हो कुछ अच्छा तुम्हे मनाते हैं
श्याम नाम का नारा खूब लगाएंगे
श्याम नाम का नारा खूब लगाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
मेरी सांवरिया संग यारी बड़ी पुरानी हैं
मेरी सांवरिया संग यारी बड़ी पुरानी हैं
कोई इनसे सीखे कैसे प्रीत निभानी हैं
कोई इनसे सीखे कैसे प्रीत निभानी हैं
संग "अमित" के तेरा ध्यान लगाएंगे
संग "अमित" के तेरा ध्यान लगाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
चाहे कुछ भी हो जाये, हम खाटू आयेंगे
अरे नया साल बाबा के साथ मनाएंगे
हांजी नया साल बाबा के साथ मनाएंगे