ओ लागी लागी रे प्रीत,
थासु सांवरिया सरकार,
बन के दीवानी मैं तो नाचूंगी,
सांवरा होके दीवानी मैं तो नाचूंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ म्हारे मनडे में,
बसग्यो म्हारो श्याम धणी दातार,
थे ही बोलो कइयाँ मैं रह पाउंगी,
सांवरा थे ही बोलो कइयाँ मैं रह पाउंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ थारी बांकी छवि,
निराली भावे म्हाने श्याम,
निजर ना लागे वारि जाउंगी,
सांवरा निजर ना लागे वारि जाउंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ ‘चंचल’ दर्श दीवानी,
हो गई मदन मुरार,
श्याम नाम प्रेम बधाई बाँटूंगी,
सांवरा श्याम नाम प्रेम बधाई बाँटूंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ लागी लागी रे प्रीत,
थासु सांवरिया सरकार,
बन के दीवानी मैं तो नाचूंगी,
सांवरा होके दीवानी मैं तो नाचूंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया
शेयर,
लाइक या
कॉमेंट जरूर करें!
भक्ति-भारत वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें »
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें

* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।