राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली । कृष्ण नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली ।
जीवन का निष्कर्ष यही है, प्रभु प्रेम में लग जाना, आओ सब मिल बैठो प्यारे, राम कथा सुनकर जाना, आओ सब मिल बैठो प्यारे,
राम कथा सुनकर जाना ॥
मैं भी बोलूं राम तुम भी बोलो ना, राम है अनमोल मुख को खोलो ना ॥
बोंल सुवा राम राम, मीठी मीठी वाणी रे, बोंल सुवा राम राम, मीठी मीठी वाणी रे..
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता। शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता।
रामा केहि विधि, आऊं मैं पास तिहारे, रामा केहि बिधि, रामा केहि बिधि ॥
साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार। तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।