हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की: भजनभक्त के आनंद कंद जय यशोदा लाल की, हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की, भक्त के आनंद कंद जय यशोदा लाल की,
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की, गोकुल मे आनंद भयो जय यशोदा लाल की ॥
मैया तेरे नवराते हैं, मैं तो नाचू छम छमा छम: भजनमैया तेरे नवराते हैं, मैं तो नाचू छम छमा छम, छमाछम छमाछम छमाछम, मैया तेरे जगराते हैं, मैं तो गाऊं तेरे गुण, छमाछम छमाछम छमाछम, तेरी धुन में मगन, मेरा झूम रहा तन, जैसे नाचे है मोर, देख रिमझिम सावन, जैसे घिर आए फिर बदरा, घनन घनन घन, छमाछम छमाछम छमाछम, मैया तेरे नवराते है, मैं तो नाचू छम छमा छम ॥