छठ पूजा गीत.भक्ति भारत आप तक पवित्र त्योहार छठ पूजा मे गाये जाने वाले लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुति कर रहा है, जिसके अंतर्गत आपको गीतों के लिरिक्स एवं वीडियो देखने को मिलेंगे। 
 मेरे श्याम धणी की मोरछड़ी: भजनमेरे श्याम धणी की मोरछड़ी, पल भर में जादू कर जाएगी, गर फिर गई तेरे सर पे तो, गर फिर गई तेरे सर पे तो, हर बिगड़ी बात सवर जाएगी, मेरे श्याम धनि की मोरछड़ी, पल भर में जादू कर जाएगी ॥