जय भोले शंकर जय गंगाधारी - भजनजय भोले शंकर जय गंगाधारी, देवो के देवा हे महादेवा, भोले भंडारी चंदा के धारी, भोले भंडारी त्रिनेत्र धारी, देवो के देवा हे महादेवा,
जय भोलें शंकर जय गंगाधारी, देवो के देवा हे महादेवा ॥
महाकाल गंगाधर मेरे - भजनतूने लाखों पापी तारे है, नहीं गुण और दोष विचारे है, मैं भी आन पड़ा दर तेरे, मैं भी आन पड़ा दर तेरे, महाकाल गंगाधर मेरे, अब कोईं न सहारा बिन तेरे, महाकाल गंगाधर मेरे ॥
चलो अयोध्या बन गया मंदिर राजतिलक अब होवेगा:भजनचलो अयोध्या बन गया मंदिर राजतिलक अब होवेगा, मेरे राम जी का हर एक बच्चा जय जय सियाराम बोलेगा, मेरे राम जी का हर एक बच्चा भगवे की शान के दोडे़गा, मेरे राम जी का हर एक बच्चा अयोध्या की और दोड़ेगा, मेरे राम जी हर एक बच्चा जय जय सियाराम बोलेगा ॥
श्री हनुमान साठिकाजय जय जय हनुमान अडंगी। महावीर विक्रम बजरंगी॥ जय कपीश जय पवन कुमारा। जय जगबन्दन सील अगारा॥