मने अच्छा लागे से: भजनतेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी, दिल में जगे सै अरमान बाला जी, तूने भर दी मेरी गोज तेरी कृपा से मौज, तेरे दर पे आना रोज मने अच्छा लागे सै, तेरे तन में है राम तेरे मन में है राम, तन्ने कहना राम-राम मने अच्छा लागे सै ॥
प्रभु राम का सेवक हु: भजनप्रभु राम का सेवक हु, हनुमान का सेवक हु, बाला जी अब ध्यान करो, भक्तो का कल्याण करो, भगवान का सेवक हु, बालाजी अब ध्यान करो, भक्तो का कल्याण करो ॥
अरे रे मेरा बजरंग बाला: भजनअरे रे मेरा बजरंग बाला, सभी का है रखवाला, दुनिया ने मानी यही बात है, कोई कहे बालाजी का, नाम है महान, कोई कहे बालाजी,
है वीर बलवान, कोई कहे रखते है, सबका ही ध्यान, कोई कहे पूजता है, सारा ही जहान, अरे रे मेरा बजरँग बाला, सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है ॥